प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील पर पूरा देश आज घर पर रहा और शाम 5 बजते बजते देश भर के लोग कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस-प्रशासन, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी समेत तमाम सेवाओं से जुड़े लोगों के हौसलाअफजाई के लिए अपनी बालकनी, आंगन, खिड़की व दरवाजे से खड़े होकर थाली, ताली, धंटी बजाई । और कई जगह पटाखे भी छुडाये गए , कोरोना से लड़ने वाले कर्मवीरो की हौसला अफजाई में दिग्गज नेताओ से अभिनेताओ तक ने बड चढ़ कर भाग लिया !
प्रधानमंत्री ने रविवार को ‘जनता कर्फ्यू' में भागीदारी के लिये प्रोत्साहित करने वालों के प्रति आभार प्रकट kiya aur ट्विटर पर गीतकार प्रसून जोशी, गायिका मालिनी अवस्थी, लोक गायक प्रीतम भरतवाण, आर्थिक क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ मोहनदास पई एक्टर आमिर खान, दीपिका पादुकोण सहित कुछ लोगों को टैग किया और उनके योगदान की सराहना की...
वहीँ देश के कई शहरों में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित यूपी के 15 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. dilli mein dhara 144 lagu ho gayi hai! और आज रात से 31 march tak sabhi passenger trains radd kar di gayi hain.