कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 10 लाख लोगों के सेंपल लेने के लिए तैयारी हो रही है। संभव है कि ये टेस्ट एक-दो दिन में कर लिए जाएं। जिन शहरों में कोरोना का यह टेस्ट किया जाएगा, उनमें डिब्रूगढ़, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, भोपाल और दिल्ली शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दस लाख टेस्ट किट का ऑर्डर जारी कर दिया गया है। पूरी संभावना है कि गुरुवार शाम से इन शहरों को टेस्ट किट भेजे जाने लगेंगे।
बता दें कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के 649 मामले सामने आए हैं। इनमें से 42 लोग ठीक भी हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है। दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना के 472,529 केस सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि हमारा पूरा ध्यान अब कोरोना को थर्ड स्टेज में पहुंचने से रोकना है। अगर ये तीसरी स्टेज में चला जाता है तो सरकार के लिए इससे निपटना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ही 21 दिनों का लॉकडाउन पीरियड तय किया गया है।
सरकार के सामने एक बड़ी दिक्कत यह है कि लोग अभी तक खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनमें कोरोना जैसे लक्षण हैं, लेकिन वे डॉक्टरों और अपने समुदाय से यह बात छिपा रहे हैं। उनकी यही लापरवाही कोरोना के एक बड़े खतरे, जिसे थर्ड स्टेज भी कह सकते हैं, की आहट है।