कोरोना के कहर के खिलाफ यूं तो पूरा देश साथ मिलकर लड़ रहा है, लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की बात हो रही है. लेकिन लोग लॉकडाउन के बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
लॉकडाउन के बाद जो मजदूर और दिहाड़ी काम करने वाले लोग अपने घरों के लिए निकल रहे हैं, वो सड़कों के रास्ते ही अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर सैकड़ों लोग एक साथ दिखाई दिए, अब अगर इनमें से कोई एक व्यक्ति भी अगर संक्रमित हो तो आप सोच सकते हैं कि क्या हालात हो जाएंगे. लॉकडाउन से परेशान मजदूरों के लिए गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वो मजदूरों के खाने और रहने का इंतजाम करें. वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लोगों से बाहर नहीं जाने की अपील की है और कहा है कि कल से 4 लाख लोगों के लिए लंच और डिनर का इंतजाम किया गया है.
बता दें कि भारत में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 808 हो गई है. भारत में आज कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 114 मामले सामने आए हैं जिसमे अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.