ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॅाक और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना की चपेट में, जॉनसन बोले क्वारंटाइन में हूं और घर से काम करूंगा, और अपने देश की जनता को दी घर में रहने की सलाह, वहीँ ब्रिटेन ने भी पीएम मोदी को फॉलो करते हुए पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स के समर्थन में ताली बजवाई.आप को बता दे मोदी ने पिछले रविवार कोरोना वारियर् के समर्थन में थाली और ताली बजवाई थी
-RBI ने कम किया रेपो रेट , 0.75% घटाकर 4.4% किया , इससे लोन की ब्याज दर होगी कम जिससे माध्यम वर्ग और मझोले व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत! वहीँ बैंको को मिलेगी तीन लाख 74 हजार करोड़ रुपए की नकदी जिससे अर्थ व्यवस्था को मिलेगा बूस्ट,तीन महीने की EMI में राहत नहीं होगा NPA अकाउंट!,जबकि चिकित्सा उत्पाद बनाने वाली छोटी इकाइयों को 50 लाख रुपए का ऋण देगी सिडबी ! मोदी ने कोरोना के मद्देनजर उठाए गए RBI के बड़े कदमों का किया स्वागत, बोले- मिडिल क्लास, कारोबार को मिलेगी मदद, वहीँ पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने RBI के फैसलों का किया स्वागत, लेकिन EMI की तारीख पर उठाया सवाल
- केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा, प्रवासी कामगारों का पलायन तुरंत रोकें, जारी की एडवाइजरी , छात्रावासों और कामकाजी महिला छात्रावासों में जरूरी वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करें एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्यों के अधिकारी वंचित तबके के लोगों को बताएं कि सरकार राशन की दुकानों पर नि:शुल्क गेहूं, चावल और दाल उपलब्ध करा रही है। यह पहलकदमी लोगों के बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन को रोकने में मददगार साबित होगी। वहीँ उत्तर प्रदेश ने ऐसे लोगो को घर पहुचने का बीड़ा उठाया लगाई 100 बसे!
- पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान ,कहा भारत मे मोदीजी भगवान समान है, मोदीजी ने भारत के लोगो को कोरोनावायरस से बचाने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन लगा दिया है... जबकि हमारे वहाँ इमरान खान ने कर दिया इंकार !आपको बता दे पाकिस्तान में भी करोना तेजी से फ़ैल रहा है खास बात ये है वहां इसके शिकार होने वाले ज्यादा तर युवा है !
- राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा का आज शुक्रवार देर शाम निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। वह सपा के संस्थापक सदस्य रहे थे। बाराबंकी के रहने वाले बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के बड़े नेता माने जाते थे। कुछ समय वो कांग्रेस में भी रहे और इस दौरान यूपीए 2 की मनमोहन सिंह सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे। बेनी प्रसाद वर्मा को मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता रहा है
-