प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस बार कोरोना वायरस के मुद्दे पर बात की है. पीएम मोदी ने कहा, ''कोरोना वायरस ने दुनिया को कैद कर दिया है. ये ज्ञान, विज्ञान, गरीब, संपन्न, कमजोर, ताकतवर हर किसी को चुनौती दे रहा है. ये न तो राष्ट्र की सीमाओं में बंधा है, न ही ये कोई क्षेत्र देखता है और न ही कोई मौसम.''
इसके अलावा प्रधानमंत्री जी ने कई बड़ी, अच्छी, हौसला देने वाली महत्त्वपूर्ण बातें कहीं।
पीएम मोदी ने कहा, ‘’एक प्रकार से ये समय हमें ये भी बताता है कि सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाओ और इमोशनल डिस्टेंस घटाओ.’’
मोदीजी भावुक होकर बोले कि - ''हमारे यहां कहा गया है- 'एवं एवं विकार,अपी तरुन्हा साध्यते सुखं', यानी बीमारी और उसके प्रकोप से शुरुआत में ही निपटना चाहिए. बाद में रोग असाध्य हो जाते हैं, तब इलाज भी मुश्किल हो जाता है. आज पूरा हिंदुस्तान, हर हिंदुस्तानी यही कर रहा है.''