छत्तीसगढ़ के धमतरी में होम आइसोलेशन में रखे गए कोरोना वायरस के एक संदिग्ध व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टांगापानी गांव में गणपत मरकाम ने फांसी लगा ली है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गणपत तमिलनाडु में नलकूप खनन कार्य करने वाले वाहन में काम करता था. 20 मार्च को वह तमिलनाडु से अपने गांव लौटा था, जिसके कारण उसे घर पर अलग रहने को कहा गया था. गणपत की पत्नी की मौत हो चुकी है तथा बेटा भी उसके साथ नहीं रहता है. इसे लेकर वह परेशान रहता था.
अब चलते हैं उत्तर प्रदेश के मथुरा की ओर , जहाँ सोमवार को एक गांव में खांसी-जुकाम से पीड़ित युवक ने कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. लोगों ने युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह जताया, लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है. उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह सुबह तीन बजे घर से निकला था.
गांववालों के मुताबिक युवक को कई दिन से खांसी और जुकाम था, गांव से वह कहीं बाहर भी नहीं गया. लोगों को शक था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित था, लेकिन उसके या परिवार के किसी भी सदस्य के बारे में ऐसा कोई कारण नहीं मिला जिससे यह आशंका सही साबित होती हो.
बता दें देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से सोमवार 30 मार्च की शाम जारी हुए आंकड़ो के तहत कुल 1,251 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी भी 1,117 एक्टिव केस हैं. 101 लोग ठीक हो चुके हैं.