कोरोनावायरस के चलते पूरे देश लॉकडाउन है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सरकारी इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. आक्रोशित ड्राइवरों का कहना है कि दो महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है. लेकिन अब सरकार की तरफ से ये आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के ड्राइवरों और दूसरे कर्मचारियों को उनकी सैलरी दे दी जाएगी. सरकार की तरफ से ये घोषणा उस वक्त की गई जब अमेठी में कुछ एम्बुलेंस ड्राइवरों ने सैलरी न मिलने की वजह से हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा, किसी भी कर्मचारी, जिनकी सैलरी रुकी है, उन्हें जल्द ही भुगतान किया जाए, ताकि उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
ड्राइवरों का आरोप है कि उनसे आठ घंटे की जगह 12 घंटे ड्यूटी कराई जाती है. यही नहीं दो महीने से उन्हें सैलरी भी नहीं दी गई है. इन ड्राइवर्स को पायलट प्रोटेक्ट के तहत दिहाड़ी मजदूरी की तरह 60 रुपये प्रति केस के हिसाब से भुगतान किया जाता है.