2 अप्रैल, 2011. ये दिन आज भी बहुतों के ज़हन में रुका हुआ है. और रुकी हुई है एक आइकॉनिक तस्वीर. महेंद्र सिंह धोनी की. वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने गेंद को हवा में टांग दिया था और वर्ल्ड कप भारत के खाते में आ गया था. 28 साल बाद. आज 2 अप्रैल है. 9 साल बाद बहुत से लोग इस तस्वीर को याद कर रहे हैं. ESPNcricinfo ने भी किया. लेकिन पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान बीजेपी सांसद गौतम गंभीर इस बात से किलस गए.
ESPNCricinfo ने लिखा, #OnThisDay, 2011 में जिस शॉट ने करोड़ों भारतीयों को जश्न से भर दिया.
इस पर गौतम गंभीर ने लिखा, जस्ट अ रिमाइंडर. 2011 का वर्ल्ड कप पूरे भारत, पूरी भारतीय टीम और पूरे सपोर्ट स्टाफ ने जीता था. एक SIX से इतना ऑब्शेसन दिखाने का समय अब नहीं है.
कई लोग इस पर गंभीर की आलोचना भी कर रहे हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ हुए फाइनल में भारत को 275 रनों का लक्ष्य हासिल करना था. विरेंदर सहवाग, 0 और सचिन तेंडुलकर , 18 रन बनाकर जल्दी OUT हो गए थे लेकिन गौतम गंभीर ने पहले विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ अच्छी पार्टनरशिप की थीं.उन्होंने कोहली के साथ 83 रन और धोनी के साथ मिलकर 99 रन जोड़े थे. गंभीर हालांकि अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए और 97 रन बनाकर आउट हो गए. जब वो आउट हुए तो भारत को 52 गेंद पर 52 रन चाहिए थे. इसके बाद धोनी और युवराज सिंह भारत को जीत तक ले गए. धोनी 79 गेंद पर 91 रन और युवराज 24 गेंद पर 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे.