पूरे देश में लॉकडाउन है ताकि कोरोना वायरस के कहर को रोका जा सके लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाहें वायरल करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि इंदौर पुलिस ने उन लोगों पर लाठीचार्ज किया जिन्होंने 1 अप्रैल को डॉक्टर्स की टीम पर पथराव किया था। इसकी पड़ताल में पाया गया कि ये दावा फर्जी है।एक अप्रैल को इंदौर के टाट पट्टी इलाके में डॉक्टर्स लोगों की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे कि उन पर एक ग्रुप ने पथराव कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो को इस घटना से जोड़कर फैलाया जा रहा है। इंदौर के टाट पट्टी इलाके में यह घटना हुई थी लेकिन जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह इंदौर के टाट पट्टी इलाके का नहीं है।
करीब बीस सेकेंड लंबे इस वीडियो में कुछ पुलिसवाले दो लोगों को लाठियों से पीटते हुए नजर आते हैं। वीडियो के साथ कैप्शन है 'मामा ऑन फ़ायर... इंदौर #एमपी वही मोहल्ला है जंहा डॉक्टरों पर हमला हुआ था'