कोरोना वायरस की महामारी और इससे बचाव के लिए देश में लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के बीच अफवाहों और फर्जी खबरों का दौर सा शुरू हो गया हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कुछ खबरें वायरल हो रही है जिनका असलियत से दूर-दूर तक वास्ता नहीं है. ऐसी ही एक खबर इन दिनों चल रही है कि पर्यटन मंत्रालय ने रेस्टोरेंटों और होटलों को 15 अक्टूबर तक बंद रखने के लिए कहा है, यह सही नहीं है. प्रसार भारती की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है और इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.होटलों को lockdown के दौरान बन्द करने के लिए कहा गया है, और केवल उन्हीं मेहमानों के लिए केटरिंग जारी रहेगी, जो लॉकडाउन के कारण फंसे रह गए हैं. इस बीच अन्य तरह की फूड डिलीवरी जारी रहेंगी क्योंकि ये जरूरी सेवाओं में आती है और इन्हें लॉकडाउन के बीच भी जारी रखने की इजाजत दी गई है.देश में चल रहे इस लॉकडाउन के बीच रेस्टोरेंट/होटल संचालित करने वालों को यह चिंता सता रही है कि कोरोना वायरस के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद भी उनका बिजनेस प्रभावित रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करेंगे.