झारखंड में कोविड 19 से पहली मौत की खबर सामने आ चुकी है. इतना ही नहीं झारखंड में एक ही दिन में मामले अचानक बढ़ गए हैं. बुधवार तक मामलों की संख्या 4 थी और गुरुवार को संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गई है. खास बात ये है कि मामलों के अचानक बढ़ने के पीछे भी तबलीगी जमात का कनेक्शन है. बोकारो जनरल अस्पताल में कोविड-19 से एक 72 साल के शख्स की मौत हो गई. बोकारो जनरल अस्पताल में फिलहाल करोना के चार संक्रमित भर्ती हैं. इनमें से एक महिला ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लिया था. अस्पताल के सीएमओ डॉ. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि ये महिला ढाका गई थी, वहां से कोलकाता पहुंची और फिर दिल्ली में जाकर दो तीन दिन मरकज में रही. इसके बाद ये महिला रांची लौटी. अस्पताल में भर्ती तीन और अन्य लोग इसी महिला के परिवार से हैं. ये परिवार तेलो गांव का है.
तेलो और साढम गांव में सर्वे किया जा रहा है. पीड़िता परिवारों की सैंपलिंग की जा रही है. जिन लोगों जमात में हिस्सा लिया है, उनसे अपील की जा रही है कि सामने आएं. जो सामने नहीं आएंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.