कोरोना वायरस को रोकने के लिए आईआईटी कानपुर भी एंटी कोविड-19 वैक्सीन बनाने में जुटा है। यहां के 35 वैज्ञानिक अलग अलग शोधकर वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं। भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने इनकी सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही इनके प्रयास रंग लाएंगे।आईआईटी संस्थान बंद होने के बावजूद वैज्ञानिकों की टीम अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग शोध कर रही हैं। वैज्ञानिक ऑक्सीजन कंसट्रेटर और परिशोधन कक्ष बनाने के लिए भी शोध कर रहे हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करिंदकर ने बताया कि कोविड-19 के इलाज में ये उपकरण भी कारगर साबित होंगे।
इसी तरह, कई अन्य शोध भी चल रहे हैं। बायो साइंस एवं बायो इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. अमिताभ बंदोपाध्याय की टीम ने कम लागत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है। प्रो. तरुण गुप्ता व पूर्व छात्र डॉ.संदीप पाटिल ने एन-95 मास्क तैयार करना शुरू कर दिया है।