Top 5 News 11th April.20 : सोने से पहले जाने दिन भर की हलचल
#देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. हालांकि अब इस लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 या 13 अप्रैल को देश को संबोधित कर सकते हैं. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का ऐलान कर सकते हैं. दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इस दौरान PM ने मास्क पहना हुआ था. उन्होंने इस बैठक में गमछे को मास्क बनाकर पहना हुआ था और मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे थे. इस बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सहमति दी है.
#सूर्य की कुछ नई जारी तस्वीरों को देखने तथा उनका अध्ययन करने से यह पता चला है कि उसका वातावरण अब तक की ज्ञात जानकारी से कहीं ज्यादा जटिल है। यह नई तस्वीरें बेहद ,उच्च विभेदन हाई रिजॉल्यूशन वाले कोरोनल इमेजर टेलीस्कोप से खींची गई हैं, जिनमें सूर्य के धरातल के ऊपर का वातावरण दिखाई देता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि सूर्य पर वायुमंडल अब तक के तमाम अनुमानों से अधिक मुश्किल रूप में दिखाई दे रहा है। वैज्ञानिकों को इस तस्वीर से नई खोज में मदद मिलेगी और वे सौर किरणाों, सौर तूफानों के विस्फोट को समझ सकेंगे। वैज्ञानिक यह भी पता लगाने की कोशिश करेंगे कि ये किरणें क्यों बनती हैं और इसका मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।
#दूरदर्शन के लिए रामायण ने वो काम किया, जो हनुमान ने लक्ष्मण के लिए किया था. देश में 25 मार्च से कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में है. लोगों को घरों में बांधे रखने के लिए रामायण और महाभारत जैसे सीरियल फिर शुरू किए गए. इससे दूरदर्शन की किस्मत चमक उठी. दूरदर्शन अब देश का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला चैनल बन गया है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क ने यह जानकारी दी है. बार्क ने बताया कि पिछले सप्ताह यानी 29 मार्च से 3 अप्रैल के बीच दूरदर्शन को सबसे ज्यादा देखा गया. चैनल पर सुबह और शाम को देखने वालों की संख्या में 40 हजार प्रतिशत का उछाल आया है.
#कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को ये घोषणा की और कहा कि लोग संयम रखेंगे, तभी लॉकडाउन खत्म होगा। लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने वाला महाराष्ट्र तीसरा राज्य बना। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 92 नए मामले सामने आए। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 1666 पर पहुंच गई है। मुंबई में 100 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण की चपेट में हैं। इसके अलावा ,एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में शुक्रवार को छह लोग संक्रमित पाए गए। महाराष्ट्र में राज्य सरकार अगले हफ्ते से मुंबई से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट शुरू कर सकती है।
#कोरोना से जूझ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर एक बार फिर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि अगर चीन विकासशील देश होकर फायदा उठाता है तो अमेरिका को भी विकासशील देश ही बना दो. ट्रंप ने ये बात कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंन में कही. ट्रंप ने आगे कहा, 'चीन को विकासशील देश होने बड़े फायदे मिलते हैं, भारत एक विकासशील देश है. अमेरिका बड़ा विकसित देश है.' ट्रंप का आरोप है कि चीन पिछले 30 सालों से डब्ल्यूटीओ के जरिए अमेरिका का फायदा उठा रहा है.