14 अप्रैल सुबह दस बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, लॉकडाउन पर ले सकते हैं निर्णय ,खबरी करेगा लाइव प्रसारण , आप को बतादे कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन का 14 अप्रैल, मंगलवार को आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि कल 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। संभव है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लाकडाउन कोई बड़ा फैसला लें। वहीँ कयासों का दौर जारी है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे लॉकडाउन में सरकार की ओर से कुछ छूट दी जा सकती है. जिसमें कुछ उद्योगों को खोलने पर विचार किया जा सकता है, इसके अलावा किसान-मजदूरों को भी कुछ छूट मिल सकती है. लेकिन इन सब मुद्दों को लेकर सरकार की ओर से नियम और शर्तें लागू की जा सकती हैं.
- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए केस सामने आए हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक दिन में 141 मरीज ठीक होकर घर भी लौट हैं. iCMR की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार तक 2 लाख 6 हजार 212 टेस्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से 25 जिलों में कोरोना के केस नहीं आए हैं. सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप जारी किया है. इसके जरिए कोरोना के केसों की लाइव ट्रेसिंग हो रही है. अब तक 3.5 करोड़ लोगों ने ऐप डाउनलोड किया है.
- लालू यादव को बड़ा झटका, जेल में ही रहेंगे; देशभर में कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच रांची के रिम्स में इलाजरत चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल में ही रहेंगे। उन्हें आजादी दिलाने की कोशिशें सिरे नहीं चढ़ पाईं। सोमवार काे झारखंड कैबिनेट की बैठक में इस मसले पर गहन चर्चा और महाधिवक्ता के परामर्श के बाद फिलहाल सरकार ने अपना फैसला टाल दिया है। नियमों के पेच में फंसी सरकार अभी लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर छोड़े जाने के मसले पर निर्णय नहीं ले सकी।
- चीन में फिर बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण, चौबीस घंटे में आए 108 नए मामले, कोविड-19 से दुनिया भर में अब तक एक लाख 14 हजार 539 लोगों की मौत, मरीजों की तादाद 18 लाख के पार, अमेरिका में महामारी से अब तक 22 हजार 109 लोगों की मौत हुई है और पांच लाख 57 हजार 590 लोग संक्रमित हैं। करीब 41 हजार 831 लोग इससे ठीक चुके हैं।इटली दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है जहां अब तक 19 हजार 899 लोग इस बीमारी का शिकार बने हैं और एक लाख 56 हजार 363 लोग संक्रमित हुए हैं। स्पेन में 17 हजार 489 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है और एक लाख 69 हजार 496 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है फ्रांस में 14 हजार 393 लोग काल कवलित (मरना) हुए हैं और एक लाख 32 हजार 591 लोग संक्रमित हुए हैं। ब्रिटेन में दस हजार 612 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है और 84 हजार 270 लोग संक्रमित हुए हैं।
- ¬दिल्ली-NCR में फिर भूकंप, 24 घंटे में दूसरी बार महसूस किए गए झटके, दिल्ली में आज लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दोपहर 1 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था. हालांकि, किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार दूसरे दिन भूकंप से लोग चिंतित हैं.
इससे पहले रविवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शाम 5 बजकर 45 मिनट पर 3.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था. हालांकि, लोगों को कहना था कि भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे.