महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से फैल रहा है. राज्य में मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस बीच, मुंबई में कोरोना से पीड़ित 29 साल की महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की. महिला को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वर्ली में रहने वाली महिला का नायर अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसने बुधवार सुबह बाथरूम में फाँसी लगाकर जान दे दी. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. अग्रीपाड़ा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,687 हो गई. इस खतरनाक वायरस से अब राज्य में 178 लोगों की जान गई है. हालांकि, कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 259 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 350 नए मामले सामने आए और इस दौरान 18 लोगों की मौत हो गई.