संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि यूपीएससी की बची हुई परीक्षाओं और साक्षात्कार के संबंध में फैसला तीन मई को Lockdown खुलने के बाद लिया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन की घोषणा हुई है।अब तीन मई तक देशभर के सभी उच्च शिक्षण संस्थान, स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे। कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी इस दौरान स्थगित किया गया है।संघ लोक सेवा आयोग का कहना है कि मौजूदा स्थिति के चलते परीक्षा की तिथि में अगर कोई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। आयोग ने कहा कि यूपीएससी की मार्च और अप्रैल के महीने में होने वाली परीक्षाओं को लॉकडाउन की वजह से पहले ही स्थगित किया जा चुका है। बाकी की परीक्षाओं और साक्षात्कार को लेकर कोई भी फैसला तीन मई के बाद ही लिया जाएगा ।