चीन में कोरोना वायरस की जंग डिजिटल क्यू आर कोड की मदद से लड़ी जा रही है. हालांकि अधिकारियों ने इसे अभी बहुत सारी जगहों पर अनिवार्य नहीं किया है. मगर कई शहरों में बिना ऐप के लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. यहां तक कि सार्वजनिक जगहों पर दाखिला भी मना है.कलर आधारित हेल्थ कोड सिस्टम की मदद से लोगों के आवागमन पर नजर रखना आसान हो गया है. कोरोना वायरस की रोकथाम में क्यू आर कोड नागरिकों के लिए उनके स्वास्थ्य का सिगनल होता है. स्क्रीन पर हरा दिखाई देने का मतलब होता वायरस फ्री. इसके बाद आगे उन्हें आगे जाने की इजाजत मिल जाती है. जबकि अंबर या लाल दिखने पर लोगों को दाखिले से रोक दिया जाता है. कोरोना वायरस महामारी के बीच तीन महीनों से स्क्वायर बार कोड लोगों के लिए अनिवार्य है. ऑफिस की इमारत में दाखिल होनेवाले को सुरक्षा कर्मी को मोबाइल फोन के साथ हेल्थ कोड दिखाना पड़ता है.