दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना के मरीज अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीडिया से बात करते हुए कहा कि मार्च के आखिरी हफ्ते में और अप्रैल के पहले हफ्ते में कोरोना के बहुत सारे मरीज आए थे, वह ठीक होने लगे हैं. केजरीवाल ने कहा, 'मुझे पता चला है कि आज भी बहुत से लोग ठीक हुए हैं. आने वाले तीन-चार दिन में बहुत सारे मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गंभीर मरीज़ों के प्लाज़्मा तकनीक के इस्तेमाल से इलाज के कुछ देशों में अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं. हमने केंद्र सरकार से प्लाज़्मा टेस्ट के लिए इजाजत मांगी थी जो हमको मिल गई है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि अगले 3-4 दिन के अंदर डॉक्टर इसका ट्रायल करेंगे और देखेंगे कि ये कितना सफल रहता है.सीएम ने कहा कि प्लाज़्मा तकनीक में जिस मरीज को एक बार कोरोना हो जाता है वह जब ठीक होता है तो उसके शरीर में एंटीबॉडी डिवेलप होती हैं यह एंटीबॉडी उसको ठीक होने में मदद करते हैं. ऐसा व्यक्ति जो कोरोना से ठीक हो गया है वह रक्तदान करता है. उसके खून में से प्लाज़्मा निकाला जाता है और वह प्लाज्मा को किसी दूसरे मरीज में डाल दे जाता है जो बीमार है, इससे उस मरीज के अंदर भी कोरोना ठीक करने वाले एंटीबॉडीज डिवेलप हो जाते हैं.