कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड यानी HMIL ने इस मुसीबत की घड़ी में वेंटिलेकर बनाने का फैसला किया है. इसके लिए हुंडई ने फ्रांस की कंपनी एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम्स यानी AIMS के साथ करार किया है.
दरअसल, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तमाम ऑटो कंपनियां अपने स्तर पर मदद के लिए जुटी हैं. इसी कड़ी में हुंडई कंपनी ने मेडिकल सपोर्ट के लिए वेंटिलेटर बनाने का फैसला किया है.
कंपनी इन वेंटिलेटर की तमिलनाडु और अन्य राज्यों में सप्लाई करेगी. फ्रांस की ALMS की भारतीय यूनिट का कारखाना चेन्नई के पास है. इस साझेदारी के बाद अब दोनों कंपनियां मिलकर पहले चरण में 1,000 वेंटिलेटर का प्रोडक्शन करेगी. बाद में इसमें बढ़ोतरी की जाएगी.
कंपनी इन वेंटिलेटर की तमिलनाडु और अन्य राज्यों में सप्लाई करेगी. फ्रांस की ALMS की भारतीय यूनिट का कारखाना चेन्नई के पास है. इस साझेदारी के बाद अब दोनों कंपनियां मिलकर पहले चरण में 1,000 वेंटिलेटर का प्रोडक्शन करेगी. बाद में इसमें बढ़ोतरी की जाएगी.
हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस. किम ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में वेंटिलेटर्स और अन्य मेडिकल उपकरण काफी अहम हैं. Hyundai और एएलएमएस मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि देश में वेंटिलेटर की आपूर्ति स्थिर बनी रहे.