केंद्रीय कर्मचारियों के पेंशन में 20% कटौती की खबर झूठी: वित्त मंत्रालय ने दी सफाई , मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि केंद्र सरकार ने पेंशन में 20 फीसदी की कटौती की योजना बनाई है. यह खबर झूठी है. पेंशन डिस्बर्समेंट्स में कोई कटौती नहीं होगी. यह स्पष्ट किया जाता है कि सरकारी कैश मैनेजमेंट निर्देशों से वेतन और पेंशन प्रभावित नहीं होंगे.
-पीएम मोदी बोले , कोरोना संकट के साथ भी नए अवसर, दुनिया के लिए भारत के युवा तलाशें नए कारोबारी मॉडल और समाधान पीएम ने कहा कि हर संकट कुछ अवसर लेकर आता है और कोरोना वायरस संकट भी इससे अलग नहीं है। रविवार को लिंकडिन पर लिखे एक लेख में पीएम ने कहा, 'आज दुनिया नए बिजनेस मॉडल की खोज में है। अभिनव उत्साह के लिए मशहूर भारत जैसा युवा देश नया वर्क कल्चर देने में अग्रणी बन सकता है। मैं इन्हें न्यू नॉर्मल का वॉवेल्स कहता हूं। क्योंकि अंग्रेजी भाषा के वॉवेल्स की तरह कोविड-19 के बाद की दुनिया के लिए यह बिजनेस मॉडल आवश्यक तत्व बन जाएगा।'
- दिल्ली में एक ही गली के 38 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने का शक से मचा हडकंप, आप को बता दे कि तुगलकाबाद एक्सटेंशन कि गली नंबर 26 में कुछ दिन पहले 3 लोगों में कोरोना से संक्रमित होन की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद गली में रहने वाले 93 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. रविवार को आई इनकी जांच रिपोर्ट में 35 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद सरकार ने इस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया वहीँ इससे पहले जहांगीर पूरी में भी 31 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.इसके बाद कयास लगये जाने लगे है की क्या दिल्ली कोरोना के स्टेज-3 में आ गई है वहीँ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वह जारी लॉकडाउन में राहत नहीं देगी क्योंकि फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार थमा नहीं है.
- अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी तेवर दिखाए, कहा- चीन के साथ WHO की भी जांच की जाए, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मैरिस पाइन (Marise Payne) ने कहा कि देश वैश्विक महामारी को लेकर जांच चाहता है, जिसमें वुहान में कोरोना के पहले मामले के सामने आने के बाद चीन के रेस्पॉन्स की भी जांच होनी चाहिए. साथ ही इस वायरस को लेकर अलग-अलग देशों का क्या रेस्पॉन्स रहा इसकी भी जांच हो. वही अमेरिका पहले ही शक जाता चूका है है कि ये वायरस लैब में बनाया गया है ! वहीँ कोरोना वायरस से ठीक हो रहे हैं बोरिस जॉनसन, संभालना शुरू किया सरकार का कामकाज!
- आपको बता दे गृह मंत्रालय के माध्यम से केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से नए लॉकडाउन में कुछ क्षेत्रों को छूट देने की घोषणा की है। इसमें इसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डीटीएच सेवाएं, आइटी सेवाएं, सरकारी डाटा और कॉल सेंटर, ई-कॉमर्स कंपनियां और उनकी संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला शामिल है, वहीँ हरियाणा में औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने को लेकर सरकार खासी गंभीर है। रेड जोन में शामिल चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल के कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी हिस्सों में औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है।