कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक बार फिर एकजुटता दिखाने की अपील की गई है. पीएमओ ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के हवाले से कहा कि कोरोना नस्ल, धर्म, रंग, जाति नहीं देखता है. कोरोना संप्रदाय, भाषा और सीमाएं भी नहीं देखता है. इसलिए एकता और भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में हम सब एकजुट हैं.
पीएमओ के ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है. छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
बता दें कि कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक इस खतरनाक महामारी के चलते 519 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 3 लाख 86 हजार 791 टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2302 लोग ठीक हुए हैं.