पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड 19 पर कोलकाता समेत देश के कुछ शहरों में केंद्र द्वारा टीम भेजने का विरोध किया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि आखिर किस आधार पर केंद्र सरकार इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) भेजने का फैसला कर रही है. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से अपील करती हैं कि केंद्र टीम भेजने का आधार बताए,बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि देश के कुछ शहरों जैसे मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ दूसरे शहरों में कोरोना से संक्रमण की स्थिति गंभीर है. केंद्र ने कहा कि इन स्थानों पर लॉकडाउन का उल्लंघन कोरोना के संक्रमण को और बढ़ावा दे सकता है.गृह मंत्रालय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए IMCT की 6 टीमों को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भेजने का फैसला किया है. ये टीमें अलग अलग शहरों में जाएंगी और कोरोना से जुड़े हालात का जायजा लेकर कई और उपायों की सिफारिश केंद्र से करेंगी.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र के इस कदम को देश की संघीय भावना के खिलाफ बताया है और केंद्र से पूछा है कि आखिर टीमों को कुछ खास शहरों में भेजने का क्राइटेरिया क्या है. ममता ने कहा कि इसका आधार स्पष्ट नहीं है और जबतक उन्हें इस बाबत वैध कारण नहीं मिल जाता है वो इस दिशा में आगे कदम नहीं बढ़ा पाएंगी.