लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो गया है, बावजूद इसके दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. अब दूसरे चरण के लॉकडाउन को पूरा होने में 8 दिन से भी कम समय बचा है. ऐसे में दिल्ली वासियों के मन में सवाल है कि क्या लॉकडाउन जारी रहेगा या फिर कुछ छूट मिलेगी?
स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में दुकानें नहीं खुलेंगी. लॉकडाउन की मियाद को लेकर आज फैसला करना मुश्किल है. एक या दो मई को मामला साफ हो पाएगा. अभी जितने भी केस आ रहे हैं, उसकी समीक्षा की जा रही है. एक समय में दिल्ली में तीन दिन में केस दोगुने हो रहे थे. आज 13 दिन में केस डबल हो रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने कहा कि दिल्ली के बड़े अस्पतालों में 481 मरीज एडमिट हैं. हमारे पास इसके सात गुना बेड तैयार किए हैं. 3500 बेड तो बड़े अस्पतालों में ही है. तीन और अस्पताल हैं, जहां 500 बेड हैं. जरूरत पड़ी तो हम 4 हजार से बढ़ाकर और भी कर लेंगे. दिल्ली में अगर 30-35 हजार मरीज होते हैं तो हमारी प्लानिंग पूरी है.