UP के Bulandshahr में साधुओं के Double Murder Case में Police ने क्या बताया? Yogi Adityanath
महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की मॉब लिंचिंग की दिल दहला देने वाली घटना के बाद अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो साधुओं की हत्या ने सनसनी मचा दी है। घटना अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना की है। गांव में बने शिव मंदिर में 55 साल के जगदीश और 35 साल के शेर सिंह नाम के साधु पिछले कई सालों से रहे रहे थे। मंगलवार सुबह मंदिर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने दोनों के खून के लथपथ शव देखे। जिसके बाद पुलिस को सूचनी दी गई। सूचना फैलते ही मौके पर दर्जनों लोग जमा हो गए। लोगों ने साधुओं के हत्या का विरोध किया। लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात दोनों साधुओं की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई। हत्या का शक गांव के ही मुरारी उर्फ राजू नाम के व्यक्ति पर है जो नश का आदी है। कुछ दिन पहले उसका दोनों साधुओं ने कुछ विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक, मुरारी ने दो-तीन दिन पहले बाबा का चिमटा गायब कर दिया था। इस बात से नाराज बाबा ने इसे बुलाकर जमकर फटकार लगाई थी। इसकी वजह से मुरारी बहुत नाराज था। पुलिस ने आरोपी राजू को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में हालात सामान्य होने की बात कही है। इस बीच साधुओं की हत्या की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने डीएम और एसएसपी को मौके पर जाकर मामले की जांच करके विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा है कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तार करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि बीते 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर देश में खूब बवाल मचा था। लोगों ने साधुओं की हत्या को लेकर राज्य की उद्धव सरकार पर सवाल खड़े किए थे।