साल 2022 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबैस्डर कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं. कतर में होने वाले वर्ल्ड कप के आयोजकों ने इस खबर की पुष्टि की. आयोजकों ने बताया कि 54 साल के कतर के रिटायर्ड मिडफील्डर एदेल खामिस को दुर्भाग्यवश कोरोना पॉजेटिव पाया गया है. टूर्नामेंट की सर्वोच्च आयोजन कमेटी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम कोरोनावायरस प्रभावित सभी लोगों के उबरने की शुभकामना व्यक्त करते हैं. इस बात की भी पुष्टि की गई है कोरोनावायरस संक्रमण लोगों में वो आठ लोग भी शामिल हैं, जो टूर्नामेंट के तीन स्टेडियम में निर्माणाधीन काम से जुड़े हुए हैं, लेकिन आयोजकों ने 17 अप्रैल के बाद से संख्या को लेकर कोई अपडेट जानकारी नहीं दी है.