जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए। इसके अलावा सात जवान घायल हुए हैं। सोमवार को हंदवाड़ा जिले के वनगाम इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के दल पर हमला किया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी मुठभेड़ जारी है।
इससे पहले रविवार को उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के एक कर्नल और मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस दौरान दो आतंकियों को भी मार गिराया गया। शनिवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ के कुछ घंटे बाद रात में इस टीम से संपर्क कट गया था।