प्रवासी मजदूरों को लेकर शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा। जिसे लेकर अब सियायत गरमा गई है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि शाह या तो आरोप साबित करें या फिर माफी मांगें। वहीं कांग्रेस भी मैदान में उतर गई है। पार्टी का कहना है कि गृह मंत्री को ऐसा ही पत्र कर्नाटक और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को भी लिखना चाहिए। वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शाह को राज्य के साथ मिलकर काम करने की नसीहत दी है।
गृह मंत्री शाह ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा, 'प्रवासियों को घर पहुंचने में मदद करने के लिए राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है। बंगाल सरकार राज्य में प्रवासियों को ट्रेन तक नहीं पहुंचने दे रही है। पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है। यह पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है। यह उनके लिए और दिक्कतें खड़ी करेगा।'