कोरोना वायरस का संक्रमण अब और भी तेजी हो गया है. देश में एक हफ्ते में 20 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में भी संक्रमण कम नहीं हो रहा है. प्रदेश में कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस अब इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं. यहां अब तक 1001 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इन पुलिसकर्मियों में 142 ठीक भी हुए हैं. जबकि 8 पुलिसकर्मियों की मौत भी हुई है. वहीं, सीएम ने राज्य में कोरोना संक्रमण और आर्थिक स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है. कोरोना लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के पुलिसकर्मियों पर हमले भी हुए हैं. महाराष्ट्र पुलिस के जारी आंकड़ों के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों पर 218 हमले की घटनाएं सामने आई है. और इस दौरान 770 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने 14 मई को मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक में राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी. इससे पहले महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए एक विशेष पैनल का गठन किया गया था. पैनल ने अपने सुझाव की रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को सौंप दी है.