देश में इस वक्त कोरोना वायरस का महासंकट है और दूसरी ओर पूर्वी राज्यों पर अम्फान तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान-परेशान करने वाली खबर सामने आई है. बेंगलुरू शहर के एक बड़े हिस्से में आज दोपहर एक 'रहस्यमयी' तेज आवाज सुनी गई. शहर के निवासियों और सोशल मीडिया पर इसे लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया. यह तेज आवाज किस कारण आई, इसका पता नहीं चल सकता है. लोगों ने बताया कि उनके घरों में 5 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। पहले यही लगा कि ये भूकंप है। इस बीच कर्नाटक के नेचुरल डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर ने साफ किया है कि यह आवाज, भूकंप के कारण नहीं आई है. यह आवाज शहर के उत्तरी छोर में स्थित बेंगलुरू एयरपोर्ट से इलेक्ट्रॉनिक सिटी के आईटी हब तक सुनी गई, जो करीब 54 किमी दूर है. पूर्वी बेंगलुरू के कल्याण नगर, मध्य बेंगलुरू के एमजी रोड और मराठाहल्ली, व्हाइटफील्ड, सरजापुर और हेब्बागोडी क्षेत्र में भी यह जैसे क्षेत्रों में भी आवाज सुनी गई. कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर के निदेशक श्रीनिवास रेड्डी ने ट्वीट किया, "भूकंप की गतिविधि एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगी और व्यापक रूप से फैल जाएगी. सेंसर की जांच की गई और आज भूकंप की कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गई है." यह आवाज पूरी तरह से अज्ञात शोर है.
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने भास्कर राव ने बताया कि कहीं भी किसी नुक्सान की खबर नहीं है.
कई लोगों का अनुमान था कि मिराज-2000 जैसे किसी फाइटर प्लेन के गुजरना इस आवाज का कारण हो सकता था. बेंगलुरू की इस घटना को लेकर लोगों में इस कदर चर्चा रही कि #Bangalore बुधवार दोपहर को टॉप ट्रेंड बन गया. इस अज्ञात और रहस्यमयी आवाज को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच चर्चा होती रही. इस मामले में सोशल मीडिया पर memes भी बनने लगे, लोग बोले- 'जादू' कोरोना की वैक्सीन देने आया है...