विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लॉकडाउन में अपने फैन्स के लिए कई मज़ेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं.अनुष्का ने बुधवार को सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक फनी वीडियो शेयर किया. जिसमें वह डायनासोर की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर वीडियो पर शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने एक डायनासोर को देखा.' कुछ सेकेंड के इस वीडियो में विराट कोहली डायनासोर की तरह चलकर अंदर आते हैं और बीच में रूककर उसकी तरह आवाज़ भी निकालते हैं. इस वीडियो को नागपुर सिटी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है , साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के वन विभाग को भी टैग किया है. नागपुर सिटी पुलिस ने अनुष्का से पूछा है, 'क्या हम वन विभाग से रेस्क्यू के लिए एक टीम भेजने की बात करें.' नागपुर पुलिस के इस ट्वीट को डेढ़ हजार से ज्यादा लोक लाइक कर चुके हैं. अब देखना यह है कि अनुष्का और विराट कोहली इस पर क्या कहते हैं. इसके अलावा अनुष्का की इस पोस्ट पर सायना नेहवाल सहित कई अन्य यूजर्स ने फनी कमेंट किया है । सायना नेहवाल ने कमेंट बॉक्स में फनी इमोजी से रिएक्ट किया. वहीं एक यूजर ने लिखा- इसलिए ही कहा जाता है कि पति को घर पर नहीं रूकना चाहिए, देखो क्या से क्या हो गया.