कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुनियाभर में तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों का नतीज़ा है कि इस कोरोना काल में दवा और वैक्सीन के अलावा कई तरह की मशीनों का भी आविष्कार हो रहा है। इन्हीं आविष्कारों में से है एक ऐसी मशीन है, जो कोरोना वायरस को किसी सतह और हवा में 99 फीसदी तक खत्म कर सकती है। इस साल की शुरुआत में जनवरी में यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना ने इसकी रेस्पिरेटरी सिंक्राइटियल वायरस (RSV) पर जांच की। इस दौरान महज दो घंटे में इस मशीन ने वेट कंडीशन में 99 फीसदी और ड्राय कंडीशन में 92 फीसदी तक वायरस खत्म किया। आरएसवी (RSV) को कोरोना से भी अधिक खतरनाक वायरस माना जाता है। इसी जांच के आधार पर निर्माता दावा कर रहे हैं कि यह मशीन कोरोना वायरस रोकने में भी बहुत कारगर साबित होगी।