जापान में शक्तिशाली तूफान जेबी ने दस्तक दी है. पिछले 25 साल में यह सबसे शक्तिशाली तूफान है. तेज हवाओं और भारी बारिश को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की चेतावनी जारी की गई. मंगलवार को देश-विदेश की 600 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं. तूफान से अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.पश्चिमी जापान के लगभग समूचे हिस्से में 216 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जेबी चक्रवाती तूफान चल रहा है. इस मौसम में प्रशांत के 21वें चक्रवाती तूफान जेबी को जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने काफी शक्तिशाली बताया है. इस तूफान के कारण शक्तिशाली लहरें, बाढ़ और भूस्खलन के खतरे की चेतावनी समूचे इलाके में जारी की गई है.