बाजवा की धमकी पर भड़की शिवसेना,कहा पाक गोली से मानेगा
पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की धमकी पर शिवसेना ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि जिस मुद्रा में पाक सेना प्रमुख धमका रहे हैं उस पर पीएम और रक्षा मंत्री के रुख के बारे में पूछा जाना चाहिए।
लोकसभा के 2014 के चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम ने कहा था कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बना देंगे। पीएम से इस बारे में पूछा जाना चाहिए।
बाजवा ने भारत के साथ 1965 के युद्ध की 53वीं वर्षगांठ के मौके पर कहा था कि आजादी की लड़ाई में हम कश्मीर के साथ हैं। कश्मीर के भाईयों-बहनों की कुर्बानी को हम सलाम करते हैं। हम सरहद पर बहे लहू का हिसाब लेंगे।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अब सरकार को केंद्र में 5 साल हो गए। जब आप वोट मांग रहे थे तो आपने वादा किया था और हमने इसके लिए आपकी प्रशंसा भी की। लेकिन अब वह हौसला कहां चला गया? पाकिस्तान के साथ हमको जो व्यवहार करना चाहिए, वह व्यवहार बोली का नहीं गोली का करना चाहिए।