सीएम की बीमारी को लेकर तेजस्वी के तंज पर JDU का ऐतराज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वायरल बुखार होने पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए बीमारी का हाल बताने के लिए स्वयं मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को वायरल बुखार होने के कारण ना तो कैबिनेट की बैठक हुई और ना ही शिक्षक दिवस के मौके पर उन्होंने किसी अहम कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं, तेजस्वी यादव के तंज कसने पर जदयू ने कड़ा ऐतराज जताते हुए जवाबी हमला बोला है।
चेन्नई में एम करुणानिधि की शोकसभा में शामिल होकर लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 अगस्त से ही वायरल बुखार की चपेट में हैं। नीतीश कुमार को वायरल बुखार होने पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री को बीमारी का हाल बताने के लिए मेडिकल बुलेटिन जारी करना चाहिए।
तेजस्वी यादव के ट्वीट किये जाने पर जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कड़ा हमला बोला है. उन्होंने भी ट्वीट कर कहा है कि 'तेजस्वी जी, आपने अपने पिता की मेडिकल बुलेटिन खुद जारी की थी, लेकिन इसके बावजूद जमानत नहीं मिली। बीमारी का बहाना बनाने पर तो स्कूल के बच्चे भी पकड़े जाते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर इस तरफ का स्तरहीन बयान कोई 9वां फेल व्यक्ति ही दे सकता है। आपके परिवार में मानसिक विक्षिप्तों की संख्या बढ़ गयी है। परिवार का मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताइये.. किसे 'आगरा' और किसे 'कांके' भेज रहे हैं?
गौरतलब है कि आगरा और रांची के कांके में पागलखाना है और तेजस्वी यादव 9वीं फेल हैं।