डीटीसी बसों में सफर करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब छात्रों का स्टूडेंट पास डीटीसी की एसी बसों में भी चलेगा। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी भी दे दी गई है। अब स्टूडेंट पास रखने वाले छात्र डीटीसी और क्लस्टर स्कीम के अंदर चलने वाली बसों में इस पास का इस्तेमाल कर पाएंगे।
दिल्ली में डीटीसी की एसी और क्लस्टर स्कीम के अंदर चलने वाली बसों में स्टूडेंट पास अब वैध होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में मंगलवार को इसे मंजूरी दी गई। दिल्ली या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दिल्ली में शैक्षणिक संस्थानों के सभी छात्र पास के पात्र होंगे।