दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर से अटैक होने के बाद दिल्ली पुलिस ने हरकत में आते हुए इस पूरे मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। सीएम केजरीवाल पर हुए अटैक के बाद दिल्ली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दायर कर अनिल शर्मा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने सीएम पर अटैक किया था। राजधानी की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग में से एक सचिवालय के अंदर अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ, जिसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर हमला बोला है।
दिल्ली पुलिस ने फिलहाल आरोपी अनिल शर्मा को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद आईबी, स्पेशल सेल और लोकल पुलिस ने संयु्क्त रूप से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से आरोपी के खिलाफ फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, जिसके बाद पुलिस ने खुद ही केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।