उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान की जाति बताए जाने पर मचा बवाल अभी थमा नहीं था कि बीजेपी के एक विधायक ने हनुमान को मुसलमान बता दिया है. बीजेपी विधायक बुक्कल नवाब ने कहा कि हनुमान जी मुस्लिम थे. इसलिए मुसलमानों के नाम हनुमान की तरह रखे जाते हैं. रहमान, रमजान, फरहान, सुलेमान, सलमान, जिशान, कुर्बान ये जितने भी नाम रखे जाते हैं, वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा, 'उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई मुसलमानों ने हनुमान के मंदिर भी बनवाए हैं. हमारे खानदान ने भी हनुमान जी के मंदिर बनवाए हैं. मैंने खुद हनुमान जी की पूजा-अर्चना की है.'