टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान काबिज हैं, जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 123 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हें 14 अंक मिले। इसे मिलाकर कोहली के कुल 934 अंक हो गए हैं। कोहली इस वक्त न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से 19 अंक आगे हैं, जो दूसरे स्थान पर हैं। पंत 11 पायदान चढकर 48वें स्थान पर है, जबकि भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दो पायदान ऊपर शीर्ष 15 में आ गए हैं।
बता दें कि विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्टमें 91 रन बनाए। उनके कुल 915 अंक हैं। न्यूजीलैंड के टाम लाथम नाबाद 264 रन की अपनी पारी के कारण 15 पायदान की छलांग लगाकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 22वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। तेज गेंदबाज टिम साउदी 11वें स्थान पर आ गए हैं।