कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तारसे कांग्रेस में असंतोष
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को अपने छह महीने पुराने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए गठबंधन साझेदार कांग्रेस के आठ सदस्यों को शामिल किया. इसे लेकर पार्टी में असंतोष के सुर उठने लगे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि दो मंत्रियों, रमेश जारकिहोली (नगर प्रशासन) और आर शंकर (वन एवं पर्यावरण) को मंत्रिमंडल से बाहर किया गया है. राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में ग्लास हाउस में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्री नहीं बनाए गए कांग्रेस के कई विधायकों द्वारा खुले तौर पर असंतोष जाहिर करने के बीच यह शपथ ग्रहण हुआ है.