कवियत्री अनामिका अम्बर ने भी सियासत में अपनी पारी खेलने की शुरुआत कर दी है। अनामिका आगामी चुनावों में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से मैदान में उतरेंगी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल यादव ने उन्हें टिकट देने की घोषणा की है। शिवपाल ने एक कवि सम्मेलन में इस पर विस्तार से बात की।
अनामिका ने अपने गृह जनपद मेरठ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। अब अनामिका प्रसपा की पहली प्रत्याशी हैं, जिन्हें सार्वजनिक मंच से शिवपाल सिंह ने चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। वह 2019 लोक सभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगी। शिवपाल ने कविता पढ़ कर समाजवादी पार्टी में हुए उनके साथ व्यवहार को कविता के माध्यम से दर्द भी साझा किया।