अमेरिका का एक 30 साल पुराना चर्च अब मंदिर बन जाएगा. स्वामीनारायण हिन्दू मंदिर बनाने के लिए वर्जिनिया के पोर्ट्समाउथ स्थित चर्च को खरीदा गया है. सबसे पहले चर्च को मंदिर की शक्ल में बदला जाएगा, इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अमेरिका का 6ठा और दुनिया का 9वां चर्च है जिसे अहमदाबाद के स्वामीनारायण गड़ी संस्थान की ओर से स्वामीनारायण मंदिर में तब्दील किया जा रहा है. वर्जिनिया से पहले कैलिफोर्निया, लुइसविले, लॉस एन्जिलिस और ओहियो में चर्च को मंदिर में बदला गया है.