CBI कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी राम रहीम की पेशी
बुधवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छ्त्रपति हत्या मामला में हरियाणा सरकार को बड़ी राहत प्रदान की है। कोर्ट में हरियाणा सरकार ने 15 जनवरी को इसके लिए याचिका दायर की थी कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में दोषी ठहराये गए गुरमीत सिंह राम-रहीम की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही किया जाए। क्योंकि गुरमीत सिंह राम-रहीम वर्तमान समय में साध्वियों के यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बीस साल की सजा काट रहा है।