टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात देते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की. 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रनों पर ऑल आउट हो गई. ये चौथी बार है जब न्यूजीलैंड को अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज गंवानी पड़ी है.
इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में वापसी हुई है. वह पिछले दो मैचों में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेले थे. दिनेश कार्तिक को बाहर जाना पड़ा है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पांचवें वनडे में बहुत ही ज्यादा खराब शुरुआत हुई थी लेकिन मैच के खत्म होते होते भारत ने जीत हासिल कर , अपनी काबिलियत को एक बार साबित कर दिया .