उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मदरसे के एक कमरे में तेज धमाके के साथ आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त मदरसे के उस कमरे में बच्चे सो रहे थे. इस हादसे में करीब एक दर्जन बच्चे झुलस गए| जिसमे 10 लड़के और दो लड़किया शामिल हैं. इन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से 10 बच्चों को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे.
बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सुजड़ू गांव में स्थित मदरसा, इस्लामिया अशरफ उल मदारिस का है. मदरसे में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि तेज धमाके के साथ फ्रिज का कम्प्रेशर फटा, जिसके वजह से ये हादसा हुआ.