अमेरिका में इलाज करा रहे अरुण जेटली ने निकाह-हलाला पर एक बेहद तीखा ब्लॉग लिखा है। कांग्रेस ने अल्पसंख्यक अधिवेशन में ऐलान किया था कि सरकार बनने के बाद तीन तलाक कानून को खत्म किया जाएगा। ठीक उसी दिन देश से मीलों दूर बीमार जेटली ने तीन तलाक और निकाह-हलाला पर ब्लॉग में चिंता उठाई। उन्होंने बरेली में हुई निकाह-हलाला की एक घटना को देश के विवेक को झकझोरने वाला बताया। उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा पलटवार करते हुए इसे राजनीतिक अवसरवादिता करार दिया।