प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में रैली करते हुए कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमले किए. उन्होंने सीबीआई जांच, महागठबंधन और किसानों का मसला उठाया.
पीएम मोदी ने कहा कि इन चुनावों के बाद हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प और अधिक मजबूत हुआ है. हम रेल, सड़क और हवाई परिवहन कामों में और तेजी लाएंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि किसानों का थोड़ा बहुत कर्ज़ माफ किया है और किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल गरीबों के नाम पर देश को गुमराह किया है और गरीबों को बर्बाद किया. जबकि हमने गरीबों में नया जोश जगाया और नए सपने दिखाए. 55 साल में कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया