'हाय रे तेरा कोका...' सॉन्ग ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
: पंजाबी सॉन्ग कोई भी हो, लेकिन जब भी इंटरनेट पर आता है तो सनसनी मचा देता है. देसी मेलोडीज द्वारा प्रेजेंट 'हाय रे तेरा कोका...' सॉन्ग पिछले महीने 9 जनवरी को रिलीज हुई था. करीब 20 दिन के भीतर इस म्यूजिक वीडियो को 4 करोड़ 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में सबसे खास बात इसके लिरिक्स हैं. जिस अंदाज से इस वीडियो को प्रेजेंट किया गया है, वह बेहद इंटरेस्टिंग है. इतना ही नहीं, कलरफुल वीडियो में कई झलकियों को दिखलाया गया है. इस गाने को कम्पोज करने वाले जानी (Jaani) ने ही इसके लिरिक्स भी लिखे हैं.
वायरल हुए इस पंजाबी म्यूजिक वीडियो (Punjabi Music Video) में अलंकृता सहाय को फीचर किया गया है. इस गाने के वीडियो डायरेक्टर अरविंद खैरा है. गाने को सुख-ए म्यूजिकल डॉक्टर्स ने म्यूजिक और आवाज दी है.