क्रुणाल पंड्या की शानदार गेंदबाजी और रोहित शर्मा के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारत ने दूसरे टी20 में न्यू जीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। न्यू जीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 158 रन बनाए जिसके बाद भारत ने 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया।