ईडी से पूछताछ के बाद पहली बार वाड्रा की प्रतिक्रिया
प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा पर पिछले कुछ दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा हुआ है। मनी लांडरिंग और विदेश में संपत्तियों को लेकर उनसे अब तक तीन बार ईडी पूछताछ कर चुकी है। शनिवार को भी उनसे ईडी ने कई घंटों तक पूछताछ की। अब उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कहा है कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है।
वाड्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, 'सुप्रभात। मैं पूरे देश के अपने उन सभी दोस्तों और परिचितों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो इस समय मेरे साथ हैं। मैं ठीक हूं। किसी भी चीज से निपटने के लिए अनुशासित और अच्छा हूं। जिसमें मुझे डाला जा रहा है। सच्चाई की हमेशा जीत होती है। आप सभी को रविवार को एक सुखी रविवार और एक स्वस्थ हफ्ते की बधाई।बता दें कि वाड्रा से शनिवार के अलावा छह और सात फरवरी को पूछताछ की गई थी। उनसे पहली बार करीब साढ़े पांच घंटे और दूसरी बार करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी।