अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाकों ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले अंतिम सीरियाई क्षेत्र को मुक्त कराने के लिए एक आक्रामक अभियान शुरू कर दिया है।इस आक्रामक अभियान को शुरू करने से पहले करीब 20,000 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।
इलाके से मिली रपटों के अनुसार, एसडीएफ के सामने आईएस के लड़ाके काफी कमजोर नजर आ रहे हैंयह इलाका इराक के सीमावर्ती प्रांत के दीर अल-जौर प्रांत के छोटे से कस्बे बघौज अल-फौकानी में स्थित है।।एसडीएफ कमांडरों ने कहा कि कई आईएस लड़ाके समर्पण कर रहे हैं, जबकि कई अन्य लड़ाके आखिरी सांस तक लड़ना चाहते हैं।एसडीएफ ने हाल के महीनों में पूर्वोत्तर सीरिया के कस्बों और गांवों से आईएस को खदेड़ दिया है।